लिम्हईपुर के सरकारी नल कूप में अवैध मोटर पंप लगागर निजी उपयोग, भीषण गर्मी में ग्रामीण जन बूंद बूंद पानी के मोहताज

कवर्धा/पंडरिया(संचार टुडे)। कबीरधाम जिले के जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत ग्राम लिम्हईपुर में गांव वालो के लिए भीषण गर्मी में पीने का पानी नसीब नही हो पा है। जिसका मुख्य कारण यह है कि गांव के ही व्यक्ति बलराम द्वारा सार्वजनिक नल कूप हैंडपंप में अवैध रूप से मोटर पंप कनेक्शन लगाकर निजी उपयोग अपने घर के लिए कर रहा है और ग्रामीण जन बूंद-बूंद पेयजल के लिए तरस रहे हैं।

खास बात यह है कि सार्वजनिक नल कूप में अवैध मोटर पंप लगाए जाने की लिखित शिकायत ग्राम सरपंच व ग्रामीण जनों द्वारा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पंडरिया से दिनांक 16 अप्रैल को की गई है किंतु आज पर्यंत तक किसी भी जिम्मेदारो द्वारा किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नही की गई है जिसके चलते अवैध कनेक्शन धारी का हौसला बुलंद हो गया है और वह अवैध मोटर पंप का इस्तेमाल बेखौफ होकर करते जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-  दर्जन भर विधायक, 2 सांसद और मुख्यमंत्री भी नहीं सुधार पा रहे खुद के जनजाति बच्चों के छात्रावास

इस संबंध में ग्रामीणजनों ने  कहा है कि सरकारी पेयजल स्रोतों पर निजी लोगों के कब्जों से सामान्य जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन हैंडपंपों का उपयोग सार्वजनिक तौर पर होता है लेकिन कुछ लोगो के द्वारा निजी तौर पर उपयोग में लिया जा रहा है, इसे देखने-सुनने वाला कोई नहीं है। आपको बता दे यह मामला जनपद पंचायत पंडरिया, ग्राम पंचायत लिम्हाईपुर का मामला है जहां नल कूप की खोदाई हुआ है उसमे कुछ लोगो के द्वारा निजी मोटर फीट कर अपने कब्जे में ले लिए है जिसके वजह से अन्य ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं
विभाग के जीमेदार अधिकारियों को शिकायत के बावजुद अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही किए है जिसके वजह से ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। जबकि कलेक्टर महोदय के द्वारा सख्त आदेश है की लोगो को कही भी पानी की कमी ना हो परंतु विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है जो समझ से परे है।


Related Post