रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीनों चरण संपन्न हो चुके है। लेकिन पक्ष- विपक्ष की आपसी बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन मंत्री व नेता का एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे है।
इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने एक बार फिर भाजपा सरकार के में विकास सांय-सांय हो रहा है वाले बयान पर तंज कंसा है, उन्होंने कहा हैं की छत्तीसगढ़ में आज कल विकास कार्य सांय-सांय नहीं हो रहा है, छग में दुष्कर्म, चोरी जैसे काम सांय-सांय हो रहा है।