रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में गर्मी का सितम अपने चरम सीमा पर है, जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। सुबह से ही तेज घूप से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं दूसरी और अभी भी राजधानी के कई इलाके में बिजली की समस्या बनी हुई है। बताया जा रहा है कि रायपुर के चंगोराभाठा में पिछले 5 घंटे से बिजली व्यवस्था ठप है। जिससे लोगों का हाल बेहाल हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला चंगोराभाठा के करण नगर कॉलोनी का है। जहां पिछले 6 दिनों से बिजली की समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी के बीच यहां लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि यहां ट्रांसफार्मर की खराबी होने की वजह से बिजली की समस्या बनी हुई है। पिछले तीन दिनों से अभी तक बिजली की समस्या से लोग परेशान हो गए है। वहीं दूसरी ओर जब लोग अपनी समस्या लेकर एरिया इंचार्ज अधिकारी के पास पहुंचे तो वो इस समस्या का जवाब नहीं दे पा रहे हैं।