प्रदेश में पेयजल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी ने  मटका फोड़ कर किया प्रदर्शन, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग

डौंडी(संचार टुडे)।  छत्तीसगढ़ में बढ़ते पेय जल संकट को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी बालोद इकाई द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया,पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकेत देते हुए जलाशय से मटके में पानी भर कर शुद्ध पेयजल की मांग हेतु नारे लगाते अनोखा प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे जहां पुलिस प्रशासन मौजूद रही,वहीं पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओ को काफी देर रोकने का प्रयास किया साथ ही पार्टी कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहे,वहीं जिला कलेक्ट्रेट के सामने बेरीगेट्स के पास कार्यकर्ताओ को रोक लिया गया,कार्यकर्ताओ ने मटका फोड़ते हुए भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की वहीं प्रशासन को भी कोशा। ‘आप’ ने अलग-अलग जिलों में आंदोलन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रदेश में बढ़ते जल संकट से निपटने के लिए शासन-प्रशासन व्यवस्था करें। जिससे ग्रामीणों को पेय जल के लिए परेशान न होना पड़ा।

आंदोलन में लोकसभा अध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर,लोकसभा सचिव दीपक आरदे,जिलाध्यक्ष चोवेंद्र साहू,जिला सचिव विनय गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन, प्रकाश सोनकर,हरप्रकाश निर्मलक,बालक साहू,मधुसूदन साहू,कामता प्रसाद भंडारी,रोहित साहू,शंकर बंजारे,अमित भास्कर सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता चोवेंद्र साहू (जिलाध्यक्ष आप बालोद)ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में पेय जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में दिनोंदिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को पानी के लिए दौड़भाग करनी पड़ रही है। भूजल स्तर गिरने के कारण कई इलाके जल संकट की चपेट में आ गए हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीणों की समस्या दिनोंदिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार का 2023 तक सभी घरों तक उच्च गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य था, लेकिन धरातल पर कहीं कुछ नहीं दिख रहा है।

‘आप’ नेता विनय गुप्ता (जिला सचिव आप) ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही दूषित पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है। ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए बहुत भटकना पड़ रहा है। राज्य में जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव तक नल से जल देने के लिए सरकार काम कर रही है। बावजूद इसके पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को पानी के लिये दौड़-भाग करनी पड़ रही है। भूजल स्तर गिरने के कारण कई इलाके में जल संकट की चपेट में आ गए है। आम आदमी पार्टी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार से जल संकट प्रभावित गांवों में पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है।

Related Post