BIJAPUR LATEST NEWS: बीजापुर जिले में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि पीएलजीए बटालियन नम्बर 01 पार्टी सदस्य, कंपनी नम्बर 05 के प्लाटून नम्बर 01 के पार्टी सदस्या, जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 33 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है।
इसे भी पढ़ें- RAIPUR CRIME NEWS: युवक की हत्या कर नाले में फेंकी लाश
BIJAPUR LATEST NEWS: जानकारी के मुताबिक, गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत आरपीसी पुसनार, डुमरीपालनार के जनताना सरकार सदस्य एवं अन्य शाखाओं के अध्यक्ष एवं सदस्यों , ग्राम करका एवं हिरोली से माओवादी संगठन के विभिन्न पदों में सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
इसे भी पढ़ें- हाईटेक होने जा रहा बिलासपुर, 15 अगस्त से मिलेगी एक नयी सुविधा
BIJAPUR LATEST NEWS: आत्मसमर्पित नक्सलियों ने माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समर्पण का फैसला लिया है। साल 2024 में अब तक 109 माओवादियों ने आत्मसमर्पण रास्ता चुना है। वहीं विभिन्न माओवादी घटनाओं में शामिल 189 माओवादियों को गिरफ्तार किए गए है।