Raipur Breaking News: रायपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग से जुड़े 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इन्हें छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारी को जान से मारने की सुपारी मिली थी। जिसके बाद 3 शूटर रायपुर पहुंच चुके थे। ये अगले 24 घंटे में इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। इसके पहले ही रायपुर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें- IED की चपेट में आने से 2 महिला घायल, पैर के उड़ें चिथड़े, नक्सलियों ने बंदूक की नोंक पर घर पर रखवाया था विस्फोटक
Raipur Breaking News: इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए रायपुर रेंज IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि इस गैंग की जानकारी इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर रायपुर पुलिस को मिली। जिसमें पता चला कि राजस्थान और झारखंड से कुछ शूटर रायपुर पहुंचे हैं। उनके निशाने पर कोयला के काम से जुड़े बड़े कारोबारी थे। अमन सिंह गैंग को इन कारोबारियों से लेवी नहीं मिलने पर इन शूटरों को हत्या करने की सुपारी दी गई थी।
इसे भी पढ़ें- चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म
Raipur Breaking News: पुलिस ने बताया कि ये चारों शूटर पप्पू सिंह, देवेंद्र सिंह, रोहित स्वर्णकार और मुकेश कुमार है। इसमें पप्पू सिंह इस चारों शूटरों का मुखिया था। यह राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला है। इसी ने वर्तमान में झारखंड के अमन साहू गैंग से सुपारी ली थी। इनको टारगेट में छत्तीसगढ़ झारखंड में कोयला कारोबार से जुड़े बड़े बिजनेसमैन थे। बताया जा रहा है कि शूटर आने वाले 24 घंटे के भीतर इन्हें टारगेट करने वाले थे। हालांकि पुलिस ने इन कारोबारियों के नाम का खुलासा नहीं किया है।