Bijapur SDM order changed: संचार टुडे की खबर का असर: सर्व आदिवासी समाज को आसमाजिक तत्व बताने वाले आदेश में किया गया संशोधन

Bijapur SDM order changed

Bijapur SDM order changed: बीजापुर के भैरमगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) विकास सर्वे द्वारा बस्तर बंद को लेकर जारी आदेश को संशोधन कर लिया गया है। नए आदेश में यह उल्लेख किया गया है कि, किसी समाज, जाति वर्ग, सम्प्रदाय की भावना को ठेंस पहुँचाना नहीं था। इसे केवल कानून व्यवस्था प्रबंधन के लिए जारी किया गया था।

देखे संशोधित आदेश 

Bijapur SDM order changed: सर्व आदिवासी समाज द्वारा पीडिया में हुए मुठभेड़ और कोंडागांव जिला अध्यक्ष पर एफआईआर एवं जिला बदर की कार्यवाही को लेकर आज बस्तर बंद का आह्वान किया गया था। इस पर भैरमगढ़ एसडीएम ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि असामजिक तत्वों के समर्थन में यदि कोई व्यापारी भैरमगढ़ बंद करता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- सर्व आदिवासी समाज को एसडीएम साहब ने बताया सर्व असामाजिक तत्व

Bijapur SDM order changed: इस आदेश के बाद जहां आदिवासी समाज आक्रोश में आ गया था। वहीं जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम के आदेश को निरस्त कर संशोधन आदेश जारी कर दिया गया है।

देखें निरस्त आदेश 

Related Post