Bilaspur Crime: बिलासपुर जिले के कोनी थाना अंतर्गत स्थित एक यूनिवर्सिटी के पीएचडी की छात्रा को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, कि छात्रा के सहपाठी दोस्त ने किसी प्राइवेट संस्था से लोन लिया है, जिसे वो जमा नहीं कर रहा है। जिसके कारण लोन कंपनी के कर्मचारी ने उसको एडिटेड न्यूड फोटो भेजकर बोला कि अपने दोस्त को लोन पेमेंट करने के लिए बोलो, वरना तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा।
इसे भी पढ़ें- संचार टुडे की खबर का असर: सर्व आदिवासी समाज को आसमाजिक तत्व बताने वाले आदेश में किया गया संशोधन
Bilaspur Crime: जिसके बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने थाने में युवक की शिकायत करते हुए बताया कि वह यूनिवर्सिटी में PHD कर रही है। रविवार की सुबह उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से वाट्सऐप कॉल आया, जिसे उसने रिसीव नहीं किया। इसके बाद आरोपी ने वॉट्सऐप पर उस नंबर से मैसेज किया, जिसमें न्यूड एडिटेड फोटो भेजकर वायरल करने की धमकी दी। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।