Gariaband News: सरकारी आवास में रेंजर का शव मिलने से वन अमले में हड़कंप मच गया है। विभाग के कर्मचारियों को रेंजर भारत भूषण दास बंद कमरे में पड़ा मिला। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। यह मामला गरियाबंद वन मंडल का है।
इसे भी पढ़ें- गांजा तस्करों ने मुखबिरी के शक में नाबालिग को दी तालिबानी सजा
Gariaband News: मिली जानकारी के अनुसार, रेंजर भारत भूषण दास वन विभाग कैंपस में सरकारी आवास में रहता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सुबह मृतक का पोस्टमार्टम होगा, जिसमें मौत की वजह का पता चल पाएगा।