डौंडी(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला ईकाई बालोद द्वारा टाउन हाल बालोद में एक दिवसीय जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी थे। अध्यक्षता पत्रकार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अमित गौतम ने की। विशिष्ठ अतिथि कुँवर सिंह निषाद संसदीय सचिव छ. ग.शासन ,विशिष्ठ अतिथि संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा उपस्थित थे। अतिथियों ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट्स वेलफेयर यूनियन का यह कार्यक्रम सर्व सराहनीय है जहां विभिन्न क्षेत्रों पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगो का सहसम्मान किया जा रहा है यह गौरव की बात है इसके लिए छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बधाई के पात्र हैं । अतिथियों ने पत्रकारों के कार्य क्षेत्रों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का कार्य करते आ रही है । वही समस्याओं पर शासन प्रशासन को जगाने का कार्य भी पत्रकार अपने लेखनी से करते आ रहे है। विषम परिस्थितियों में भी पत्रकार समाचार संकलन कर रहे है। जिसके बदौलत ही पाठको तक खबर पहुँच पाती है। कलमकार आम जनों को जगाने का कार्य कर रही है । अतिथियों द्वारा सम्मेलन में सम्मान प्राप्त करने वाले उत्कृष्ठ जनों के संदर्भ में उनके संघर्ष पर बातें कही तथा सम्मान स्वरूप उन्हें मोमेंटो प्रदत कर पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विधुत विभाग,मितानिन,रक्तदान समूह,स्पोर्ट्स,सामाजिक बुजुर्गों,पर्यावरण प्रेमी,पत्रकार गण एवं अन्य क्षेत्र में कार्य करने वाले योग्य लोगो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अमित गौतम ने सभी पत्रकारों को आश्वस्त किया कि यह यूनियन पत्रकार हित मे कार्य करते हुए संघ को मजबूत प्रदान करेगी,सभी पत्रकार समाज हित में कार्य करे,संघ सदैव साथ रहेगी। आयोजन को सफल बनाने में यूनियन के बालोद जिला अध्यक्ष हासिम कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष भूषण निर्मलकर, महासचिव ओम गोलछा, दीपक देवदास, सरंक्षक अनिल सुथार,स्वाधीन जैन, चैनेन्द्र सिंह राजपूत,गोरे लाल सोनी, गौरीशंकर सिंह व अन्य पत्रकार बंधुओ का योगदान रहा।