हैप्पी फैमिली किटी ग्रुप द्वारा किया गया करवा चौथ का वृहद आयोजन

हैप्पी फैमिली किटी ग्रुप द्वारा किया गया करवा चौथ का वृहद आयोजन

रायपुर(संचार टुडे)। हैप्पी फैमिली किटी ग्रुप द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी करवा चौथ का कार्यक्रम होटल रोजबे रिजॉर्ट में आयोजित किया गया

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हैप्पी फैमिली किटी ग्रुप के सदस्य संजय अग्रवाल व अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने बताया कि विगत 10 वर्षों से हमारे ग्रुप के द्वारा ऐसा आयोजन किया जाता रहा है ।

इस वर्ष इस कार्यक्रम में लगभग 70 जोड़ी ने अपनी भागीदारी दर्शाई और इस परिवारिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए इस दिन को बहुत अच्छे से इंजॉय किया भारतीय संस्कृति सभ्यता व संस्कार के अनुसार करवा चौथ का महत्व भारतीय नारियों के लिए अपने आप में बहुत बड़ा मायने रखता है

इस दिन पत्नियां अपने पति के लंबी आयु के लिए व्रत रखती है और सुबह से लेकर चांद के निकले तक के अपना उपवास रखती है.. इस कार्यक्रम में एकता पंसारी द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुति का कार्यक्रम रखा गया, एंकरिंग के रूप में नेहा बसाईवाल ने शानदार भूमिका निभाई और एंटरटेनमेंट प्रोग्राम अमनदीप ग्रुप की टीम सिंगर मोनिका एवं उनकी टीम के द्वारा शानदार संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

शानदार लजीज व्यंजन, तंबोला, सेल्फी, फोटोग्राफी जैसे बहुत से पारिवारिक कार्यक्रम रखे गए थे जिसमें सभी लोगों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया और इस दिन को एक यादगार दिन मनाया, हाऊजी का कार्यक्रम श्रीराम ज्वेलर्स के द्वारा प्रायोजित था जिसमें सभी विजेताओं को चांदी का सिक्का प्रदान किया गया।

इस अवसर पर संस्था के 16 फैमिली सदस्यों के अलावा सभी उपस्थित लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इस आयोजन को भव्य एवं गरिमा रूप बनाने में संजय मीना अग्रवाल, रमेश रुकमणि अग्रवाल, उमेश बबीता अग्रवाल, नरेश सुधा अग्रवाल, नीरज अनीता अग्रवाल, अशोक ममता अग्रवाल, हरीश सुमन अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, 70 परिवारिक फैमिली के अलावा काफी संख्या में सदस्य व बच्चों उपस्थित थे।

Related Post