Korba Accident: कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कोयला लोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सड़क किनारे चल रहे एक साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में हाइवा चालक को भी मामूली चोटें आई हैं।
Korba Accident: सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय धनसाय, निवासी जवाली गांव के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।