सक्ती(संचार टुडे)। सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरदा से सकरेली के बीच वर्षों से लोग जिस नाले पर बारिश के समय पानी बहने के कारण आवागमन की परेशानीया झेल रहे थे।

इस समस्या को देखते हुए सक्ती के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल छत्तीसगढ़ शासन सेतु विकास निगम को इस संबंध में पत्र लिखा, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत ने क्षेत्र के लगभग 5 पुलिया के निर्माण के लिए मांग की थी।

जिसमें विधानसभा अध्यक्ष महंत की मांग पर तत्काल सेतु विकास निगम में इसकी स्वीकृति दे दी है,एवं आने वाले समय में बोरदा से सकरेली के बीच करीब 3 करोड़ की लागत से नया पुल बनेगा।

सेतु विकास निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि उपरोक्त पुल निर्माण से संबंधित टेंडर की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत के प्रयासों से जहां सक्ती विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैंं ।

तो वहीं आज ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है, एवं बड़े कार्य जो आजादी के बाद से आज तक नहीं हुए थे, उन कार्यों को विधानसभा अध्यक्ष महंत स्वीकृति दिला रहे हैं, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि अभी दो दिनों से हो रही निरंतर बारिश के चलते बोरदा से सकरेली नाले पर पानी चलने के कारण शहर से गाँव का कनेक्शन टूट गया है।

लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने तत्काल फोन के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपरोक्त निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करवाने के भी निर्देश दिए हैं।

वहीं बोरदा से सकरेली मार्ग पर नए पुल की स्वीकृति दिलाने पर विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, शक्ति जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू,वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे, भारत स्काउट गाइड शक्ति जिले के जिला मुख्य आयुक्त तनवीर अहमद सोनू कुरेशी, सिविल कांट्रेक्टर अमित अग्रवाल,उपजेल के अशासकीय संदर्शक उगेंद्र अग्रवाल पप्पू, कमल शर्मा, ने विधानसभा अध्यक्ष महंत जी का आभार व्यक्त किया है, तो वहीं सक्ती क्षेत्र के ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत बोरदा तथा ग्राम पंचायत सकरेली के जन प्रतिनिधियों ने भी विधानसभा अध्यक्ष महंत का धन्यवाद ज्ञापित किया है।