इस दवा की एक गोली खाने से अंधा हो गया शख्स, कही आप भी तो नहीं करते इसका सेवन?

इस दवा की एक गोली खाने से अंधा हो गया शख्स, कही आप भी तो नहीं करते इसका सेवन?

Man goes blind using Viagra: वियाग्रा लेने के बाद एक शख्स अचानक एक आंख से अंधा हो गया. डॉक्टर्स का मानना है कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है. पीड़ित शख्स ईरान (Iran) का है, उसकी उम्र 32 साल बताई गई है. उसने वियाग्रा की छोटी नीली गोली ली थी, जिसमें सिल्डेनाफिल (Sildenafil) की भरपूर मात्रा थी. इसके लगभग तुरंत बाद ही उसकी दाहिनी आंख की रोशनी चली गई.

डॉक्टर्स का क्या है कहना?: डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर्स ने पीड़ित शख्स की आंख की रोशनी लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए, क्योंकि उसकी दाहिनी आंख बुरी तरह से डैमेज हो गई थी, जिससे उस आंख की सारी दृष्टि खो गई. तेहरान के डॉक्टर्स ने एक मैगजीन को उस अज्ञात शख्स के मामले के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि यह इस बात का सबसे मजबूत सबूत है कि दवा लेने से आंखों को नुकसान हो सकता है.

Read More- यहां मच्‍छर मारना है पाप! मलेरिया फैला फ‍िर भी लोग नहीं मारने देते, वजह जानकर रह जायेंगे आप हैरान

शख्स ने ली थी दवा की ज्यादा मात्रा

Viagra side effects: सिल्डेनाफिल ब्लड वेसल्स में ब्लड फ्लो को बढ़ा देता है. ऐसा माना जाता है कि यह प्रभाव कुछ परिस्थितियों में अनजाने में शरीर की अन्य संवेदनशील वेसल्स जैसे कि आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है. सबसे हालिया मामले में, 100mg सिल्डेनाफिल लेने के तीन घंटे बाद आदमी की आंख की रोशनी चली गई.

यह दवा की अधिकतम खुराक है और इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए इसे लेने वाले अधिकांश पुरुषों के लिए रिकमेंडेड डोज से डबल है. अपनी आंख की रोशनी खोने के बाद वह शख्स हॉस्पिटल गया और डॉक्टरों को बताया कि उसने सिल्डेनाफिल ले लिया है.

Read More- पूर्व मुख्यमंत्री और महिला रिपोर्टर का वीडियो हुआ वायरल

दवा के असर से डैमेज हो गया रेटिना

आंख के स्कैन से पता चला कि उस शख्स की दाहिनी आंख से ब्लड ट्रांसफ करने वाली धमनी (Artery) और शिरा (vein) दोनों में थक्के जम गए थे. जिससे उसकी रेटिना के पीछे प्रकाश संवेदनशील ऊतक (Light Sensitive Tissue) में सूजन आ गई. वह मैक्यूलर एडिमा से भी पीड़ित था, एक ऐसी स्थिति जहां रेटिना में ब्लड का रिसाव होता है. फराबी आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि इस तरल पदार्थ के दबाव के कारण रेटिना उसकी आंख के बाकी हिस्से से अलग हो गई. ऐसे में अगर आप भी कहीं इस दवा को ले रहे हैं, तो सावधान हो जाइए, डॉक्टर की बिना सलाह के यह दवा मत लीजिए.

Related Post