Mahasamund News: महासमुंद जिले के शिशुपाल पर्वत के वाटरफॉल से एक अज्ञात युवती की सड़ी-गली लाश का मिलना इलाके में हड़कंप मचा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर दिया है और जांच शुरू कर दी है, लेकिन मृतिका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
Read Also- नक्सल संगठन को बड़ा झटका: 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 पर था 11 लाख का इनाम
Mahasamund News: शव पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है, और पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह भी संभव है कि शव की पहचान होते ही मामले में कुछ अहम जानकारी सामने आ सकती है, जिससे पुलिस को सटीक दिशा में जांच करने में मदद मिलेगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों से गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।