Aam Aadmi Party announced Chhattisgarh State Executive : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की। गोपाल साहू को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य पदों पर भी नियुक्ति की गई है. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी का यह पहला बड़ा कदम है।
Read Also : रात भर छात्रावास के बाहर खड़े रहे बच्चे, शराबी अधीक्षक करता रहा हुड़दंग
आम आदमी पार्टी ने गोपाल साहू को प्रदेश अध्यक्ष के अलावा जसबीर सिंह को प्रदेश महासचिव (संगठन), वदूद खान को प्रदेश महासचिव, नंदन सिंह को प्रदेश कोषाध्यक्ष और सूरज उपाध्याय को प्रदेश का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.
Read Also : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में हुए शामिल, देखें तश्विरे
बता दें कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद से आम आदमी पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया था, जिसमें आप के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने इस्तीफा देने के चंद महीने बाद भाजपा का दामन थाम लिया था. शीर्ष नेतृत्व के इस्तीफे के बाद पर आप ने पार्टी का प्रदेश में नए सिरे से गठन किया है.