आप प्रत्याशी गुरुबक्षाणी उत्तर विधानसभा में कर रहे जोरदार जनसंपर्क

आप प्रत्याशी गुरुबक्षाणी उत्तर विधानसभा में कर रहे जोरदार जनसंपर्क

रायपुर(संचार टुडे)। रायपुर उत्तर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे विजय गुरुबक्षाणी का धुंआधार जनसंपर्क जारी है।

विजय गुरुबक्षाणी ने रायपुर उत्तर विधानसभा के जोरा पारा के रह वासियों के साथ जनसंपर्क किया, जहां पर माताओं एवं महिलाओं उनका जोरदार समर्थन किया। गुरु बक्षाणी के चुनाव लड़ने पर क्षेत्रवासि प्रफुल्लित है, पूर्ण समर्थन देने का वादा किया है।

गुरुबक्षाणी ने भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशीयों सहित अन्य दावेदारों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके जनसंपर्क में उपस्थित समर्थकों की संख्या से नजर आ रहा है की वे अपने क्षेत्र वासियों के लिए कितना मायने रखते हैं। गुरु बक्षाणी जहां भी जा रहे हैं उनके समर्थक को और क्षेत्रवासि सिर्फ एक स्वर में गुरु बक्षाणी जीत पक्की का नारा लगा रहे हैं

Related Post