रायपुर(संचार टुडे)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू ने गरियाबंद जिले में एक सनातनी युवती के अपहरण को लव जिहाद का गंभीर मामला बताते हुए पुलिस की उदासीनता को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। श्री साहू ने कहा कि यह मामला प्रदेश सरकार के सनातन विरोधी रवैए और एजेंडे को एक बार फिर बेनकाब कर रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह सनातन-विरोधी रवैया कवर्धा से चलकर सरगुजा, नारायणपुर बस्तर से होते हुए बिरनपुर तक पहुंचा था और अब यह मामला गरियाबंद जिले के छुरा तक पहुंच गया है। श्री साहू ने कहा कि गरियाबंद जिले की एक सनातनी युवती का अपहरण सज्जाद नामक एक युवक द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। उक्त युवती के परिजन पिछले पांच दिनों से थाने के चक्कर लगाकर गुहार कर रहे हैं कि उनके परिवार की युवती की पतासाजी करके उनकी बेटी को उनके सुपुर्द किया जाए। लेकिन, पांच दिन बाद भी प्रदेश की भूपेश-सरकार के पुलिस महकमे के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। युवती के परिजन अपनी बेटी की सकुशल वापसी की गुहार लगाते भटक रहे हैं। श्री साहू ने कहा कि यह घटना स्पष्ट करती है कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लगतार बढ़ावा दे रही है और ऐसे आपराधिक तत्वों को निरंतर पुलिस का संरक्षण किसी-न-किसी रूप में मिल रहा है। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन का यह रवैया सनातन-धर्म पर निरंतर चोट पहुंचाने का काम कर रहा है।