ACB Raid in Durg: छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दुर्ग के स्मृति नगर पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिंन्हा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ACB की टीम ने आरोपी आरक्षक के पास से दस हजार रुपए की रिश्वत जब्त की है।
Read Also- नौकरी पाने सुनहरा मौका, 1262 पदों पर भर्ती के लिए कल इस जिले में होग प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
ACB Raid in Durg: दरअसल, एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, दुर्ग के नेहरू नगर इलाके में रहने वाले एक बी फार्मा छात्र ने ACB से शिकायत की थी कि कुछ दिन पहले एक विवाद को लेकर उसके खिलाफ शिकायत की गई थी। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस कर्मी रामकृष्ण सिंन्हा ने छात्र से बीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
Read Also- पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसपी ने सात निरीक्षकों का किया तबादला, आदेश जारी
ACB Raid in Durg: छात्र ने इस घूसखोरी को लेकर ACB में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद ब्यूरो ने जाल बिछाकर प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिंन्हा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। ACB की टीम ने आरोपी के पास से दस हजार रुपए की रिश्वत बरामद की, जो उसने छात्र से मामले को निपटाने के बदले मांगे थे।