ACB raid in Mahasamund: महासमुंद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पिथौरा तहसील कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान कानूनगो अधिकारी माईकल पीटर को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
Read Also- छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती विवाद: हाईकोर्ट के आदेश के बाद फिर से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया
ACB raid in Mahasamund: जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजू चौहान ने एसीबी से शिकायत की थी कि कानूनगो अधिकारी माईकल पीटर ने काम के बदले रिश्वत की मांग की थी। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई की और पिथौरा तहसील कार्यालय में छापा मारा, जहां माईकल पीटर को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। एसीबी के अधिकारी इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।