एक ही परिवार के तीन लोग हुए सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत, 2  घायल

Road Accident in Ramanujganj
Road Accident in Ramanujganj

Accident in Kawardha: कवर्धा जिले में आज एक ही परिवार के 3 लोग दर्दनाक सड़क हादसे के शिकार हो गए। बाइक सवार युवक अपने दो बेटों के साथ कृषि कार्य के बाद वापिस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान ओवरटेक करने के बाद उनकी बाइक सामने से आ रहे वाहन से जा टकराई और तीनों सड़क पर गिर गए। बाइक चालक गिरते ही पीछे से आ रहे कंटेनर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसके दोनों बेटे भी इस हादसे में बाल बाल बचे हैं। मृतक के दोनों बेटों को तत्काल घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Read Also-   मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पुलिस की दादागिरी, केंद्रीय मंत्री के निज सचिव से की अभद्रता, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

Accident in Kawardha:  जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान हेमदास कवर्धा निवासी के रूप में हुई है। हेमदार अपने दो बेटों के साथ धान की कटाई के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान कवर्धा के नई मंडी के पास उसने कंटेनर को ओवरटेक किया और ठीक इस समय सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिससे हेमराज और उसके दोनों बेटे गिर गए। इसी दौरान हेमराज पीछे से आ रही कंटेनर के पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक के दोनों बेटों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Post