Accident News in Chhattisgarh: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मेढुका गांव में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस कर्मियों की स्कार्पियो पलट गया। हादसे में कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौत हो गई। हादसे में एक आरक्षक को गंभीर चोटे आई है। उसे बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh High Court के वरिष्ठ न्यायाधीश गौतम भादुड़ी हुए सेवानिवृत्त, कहा- विधि के क्षेत्र में आगे भी रहेंगे सक्रिय
अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलट गई
कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन (56) एक मामले के सिलसिले में उत्तरप्रदेश के कानपुर गए थे। उनके साथ दो जवान और दो ड्राइवर भी थे। यूपी में काम निपटाने के बाद एसआई और उनकी टीम पाली लौट रही थी। स्कार्पियो सवार एसआई और उनकी टीम वेंकटनगर से आगे बढ़कर मेढुका के पास पहुंचे थे। इसी दौरान स्कार्पियो के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।
इसे भी पढ़ें- CG News: जनवरी से शुरू होगी 10वीं और 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा, जारी हुआ आदेश
एसआई की मौके पर ही मौत
Accident News in Chhattisgarh: हादसे में एसआई विलायत हुसैन और आरक्षक शैलेंद्र तंवर को गंभीर चोटे आई। एसआई ने कुछ ही देर में मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आरक्षक को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में प्राथमिक जांच के बाद घायल आरक्षक को बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया है। यहां पर आरक्षक को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 11 ASP सहित 25 DSP का हुआ तबादला, सतीश ठाकुर को फिर से सौंपी गई रायपुर यातायात DSP की जिम्मेदारी…
दो ड्राइवर को लेकर गई थी टीम
बताया जाता है कि पुलिस की टीम एक केस के आरोपित की तलाश में यूपी गई थी। लंबी दूरी होने के कारण वाहन में दो ड्राइवर थे। घटना के दौरान ड्राइवर गोपी नागवंशी वाहन चला रहा था। दूसरा ड्राइवर वरमु चौहान पीछे की सीट पर था। हादसे में आरक्षक नारायण कश्यप और दोनों ड्राइवर को मामूली चोटे आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इधर हादसे की सूचना पर पाली पुलिस के जवान भी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंच गए हैं।
इसे भी पढ़ें- पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद फरार हुआ हत्या का आरोपी, दोस्तों संग वीडियो वायरल होने पर टूटी पुलिस की नींद
चार बार पलटा स्कर्पियो, सड़क से 50 मीटर गया दूर
Accident News in Chhattisgarh: ड्राइवर वरमु ने बताया कि अनियंत्रित स्कार्पियो चार बार पलटते हुए सड़क से 50 मीटर दूर चला गया। इस हादसे में एसआई के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई। साथ ही आरक्षक शैलेंद्र तंवर को भी गंभीर चोटे आई है। हादसे की जानकारी एसआई और आरक्षक के स्वजन को दी गई है। आरक्षक के स्वजन बिलासपुर पहुंच गए हैं। इधर एसआई के स्वजन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हैं।