Accident News in Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के गुमगा गांव में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कोडा कार और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कटर मशीन का सहारा लेना पड़ा। इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Accident News in Surguja: हादसे में मृतकों की पहचान रायपुर के चंगोराभाठा इलाके के निवासी दिनेश साहू, संजीव और राहुल के रूप में हुई है। हादसे में शामिल दो अन्य मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसा इतना भयंकर था कि इसके बाद से क्षेत्र के लोग गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर मर्ग कायम किया और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का उपचार जारी है।