Road Accident in Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सिलतरा चौकी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 13 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है।
Road Accident in Raipur: यह घटना सोमवार रात करीब 1:30 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले का साहू परिवार नए साल से पहले अमरकंटक दर्शन करने गया था और लौटते वक्त सिलतरा ओवर ब्रिज के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई थी। गाड़ी की रिपेयरिंग के दौरान परिवार के लोग सड़क के किनारे बैठे थे, जबकि कुछ लोग गाड़ी के अंदर थे।
Read Also- महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा: शिक्षिका पत्नी के नाम पर लाभ उठाने वाला पंचायत सचिव निलंबित
Road Accident in Raipur: तभी, रायपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से गाड़ी और लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चे आरध्य साहू (12) और मोनिका साहू (14) ट्रक के टायर के नीचे बुरी तरह कुचले गए। इसके अलावा, घायलों में लिना साहू, माही साहू, निर्मल साहू, निशा साहू, प्रार्थना साहू, ओम प्रकाश साहू, गीतांजली साहू, प्रेरणा साहू, दीक्षा साहू, कृतेश साहू और ड्राइवर नरोत्तम साहू शामिल हैं।
घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय तूफान गाड़ी के ड्राइवर ने एहतियात बरतते हुए पार्किंग लाइट और हेडलाइट जलाई थी, लेकिन तेज रफ्तार ट्रक ने जानबूझकर गाड़ी को टक्कर मार दी।पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।