पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई: प्रधान आरक्षक समेत तीन आरक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित, जानें पूरा मामला

Durg News
Durg News

Durg News : समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जिन पर होती है, जब वही नियमों का उल्लंघन करने लगें, तो यह गंभीर चिंता का विषय बन जाता है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए मोहन नगर और स्मृति नगर थानों में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में प्रधान आरक्षक शाहिद खान, आरक्षक बेदराम बंदे, आरक्षक तारकेश्वर साहू और आरक्षक संतोष सोनी शामिल हैं।

Read Also-  CG NEWS: राज्य वक्फ बोर्ड ने बिलासपुर में शुरू की जांच, इस मस्जिद से मांगा पूरा रिकॉर्ड, दी कार्रवाई की चेतावनी

Durg News :  इन चारों पुलिसकर्मियों पर नशे के सौदागरों से गहरे और संदिग्ध संबंध रखने का आरोप है, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नशे के कारोबार से संबंधित उनके रिश्तों की जांच भी शुरू करवा दी है। दुर्ग नगर पुलिस अधीक्षक को एक सप्ताह के भीतर मामले की पूरी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read Also-  भूमाफिया ने सरकारी नाले पर जमाया कब्जा, स्थानीय लोगों में रोष 

Durg News :  निलंबन की अवधि में इन पुलिसकर्मियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। इस घटना के बाद से दुर्ग पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, और इस मामले की गहरी जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने स्पष्ट किया कि कानून के साथ किसी भी प्रकार की समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *