महतारी वंदन योजना धोखाधड़ी मामले में एक्शन,साइबर कैफे का संचालक गिरफ्तार, सनी लियोनी के नाम से खोला था खाता

Mahtari Vandan Scheme fraud
Mahtari Vandan Scheme fraud

Mahtari Vandan Scheme fraud: बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना के तहत कुछ दिनों से चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आया है। पुलिस ने बस्तर नगर पंचायत में स्थित एक साइबर कैफे के संचालक नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर महतारी वंदन योजना के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया।

Read Also-  छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 14 नए थाने, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश 

बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर ने जानकारी दी कि पुलिस को जब इस मामले की जांच में विस्तार से पता चला, तो सामने आया कि नरेंद्र ने सनी लियोनी के नाम से पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। नरेंद्र ने इन दस्तावेजों को अपलोड किया और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की।

Read Also-  CG NEWS: गैस सिलेंडर ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच 

Mahtari Vandan Scheme fraud:  हालांकि, जांच के दौरान यह भी सामने आया कि इस धोखाधड़ी में पहले गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र कुमार जोशी का नाम भी जुड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि वीरेंद्र के बैंक खाते का इस्तेमाल फर्जी रजिस्ट्रेशन के लिए किया गया था, और सभी पैसेंवर वीरेंद्र के खाते में आ रहे थे। इस आधार पर वीरेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया है।

Read Also-  Chhattisgarh: बैलेट पेपर से होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, 7 जनवरी के बाद अचार संहिता कभी भी 

Mahtari Vandan Scheme fraud:  पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना के तहत पैसे लेने के मामले ने विवाद को जन्म दे दिया है, और प्रदेशभर में हलचल मच गई है। इस मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी संदिग्ध लाभार्थियों के बैंक खातों की जांच भी शुरू कर दी गई है

Related Post