Adult OTT App: इन OTT प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले सोच लें, अश्लीलता से भरे पड़े हैं कंटेंट

Adult OTT App

Adult OTT App: आजकल सिनेमाघरों में जाने की बजाए लोग OTT पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। इन प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि यहां कई ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। आप जब चाहें जो चाहें फिल्म देख सकते हैं। हिंदी सीरीज से लेकर कोरियन, इंग्लिश समेत कई भाषाओं में सीरीज मौजूद होती हैं। कुछ ऐसे OTT प्लेटफॉर्म हैं, जहां भर-भरकर अश्लील कंटेंट परोसे जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में आपको बताएंगे, जिस पर जाने से पहले आपको थोड़ा सोचने की जरूरत है। क्योंकि यहां जाने की परमिशन सिर्फ 18+ लोगों को है तो चलिए नजर डालते हैं उन 5 OTT प्लेटफॉर्म पर जहां आपको एक से बढ़कर एक अश्लील कंटेंट देखने को मिल जाएंगे। इन ऐप पर जाने से पहले आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि फैमिली के साथ इन कंटेंट को बिल्कुल न देखें।

Ullu App
अश्लील कंटेंट की बात हो तो सबसे पहले दिमाग में उल्लू ऐप का नाम आता है। इस ऐप को फिल्म प्रोड्यूसर विभु अग्रवाल ने साल 2018 में लॉन्च किया था। लॉकडाउन के दौरान उल्लू ऐप ने Mx Player के साथ हाथ मिला लिया था। इसके बाद बोल्ड कंटेंट आने शुरू हो गए। उल्लू ऐप पर एक से बढ़कर एक अश्लील कंटेंट भरे पड़े हैं, जिन्हें परिवार के साथ देखना बिल्कुल वर्जित है।

इसे भी पढ़ें-  बाथरूम में कैमरा ऑफ करना भूली सोफ़िया, वायरल हुआ वीडियो

ALT Balaji
टीवी की क्वीन एकता कपूर ने साल 2017 में ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया था। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की ओर से शुरू किए गए इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को 34 मिलियन से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है। इस ऐप का पहला कंटेंट ‘फोरप्ले’ था, जिसे साल 2018 में रिलीज किया गया। इसके बाद तो ऑल्ट बालाजी पर अश्लील कंटेंट की बाढ़ सी आ गई। यहां आपको ‘गंदी बात’, ‘मस्तराम’, ‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी कई एडल्ट सीरीज देखने को मिल जाएंगी।

Prime Flix
प्राइम फ्लिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने साल 2019 में प्राइम फ्लिक्स ऐप लॉन्च किया था, जिसने काफी तेजी से पॉपुलैरिटी बटोरी। हालांकि अब प्राइम फ्लिक्स ऐप उतना पॉपुलर नहीं है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको खुजाते रहे, कोकून और देसी रोमियो जैसे एडल्ट कंटेंट मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-  Bedroom में Anjali Arora ने दिखाए ऐसे मूव्स, सेक्सी वीडियो देखने वालों का हैंग हो रहा सिस्टम

Kooku App
कुकू ऐप को साल 2018 में लॉन्च किया गया था, जिस पर आप एक से बढ़कर एक एडल्ट वेब सीरीज देख सकते हैं। इस ऐप को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है। कुकू ऐप पर मेरी बीवी की सुहागरात, मेरे प्यारे जीजाजी, शी-मेल, हमारा प्यार चमत्कार, आओ करें गुटरगू जैसी कई वेब सीरीज मौजूद हैं। इन्हें देखने के लिए आपको 90 रुपये प्रति महीने का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

Kindi Box
ओटीटी प्लेटफॉर्म किंडीबॉक्स को साल 2018 में लॉन्च किया गया था।  इस ऐप की खासियत है कि यहां सब्सक्रिप्शन बेस्ड वीडियो-ऑन-डिमांड सर्विस देने की सुविधा है। इस प्लेटफार्म पर वासना, वर्जिनिटी, काया की माया, इट हैपन जैसे कई शोज मौजूद हैं। अगर आप एक ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं तो रजिस्टर और लॉग इन करने के बाद फ्री कंटेंट की सुविधा उठा सकते हैं।

Related Post