Aeroplane Crash in MP : इंजन फेल होने से एयरक्राफ्ट क्रैश, 2 पायलट घायल, टेस्ट फ्लाइट के लिए भरी थी उड़ान

Aeroplane Crash in MP : मध्य प्रदेश के गुना में शा-शिब एविएशन एकेडमी का टू सीटर एयरक्राफ्ट 152 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि दो पायलट एयरक्राफ्ट को लेकर दोपहर करीब 1 बजे टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़े थे. फिर करीब 40 मिनट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट एयरस्ट्रिप एरिया में ही क्रैश हो गया. आशंका है कि हादसा इंजन फेल होने से हुआ है. हादसे में कैप्टन वीसी ठाकुर और एक अन्य पायलट घायल हो गए हैं. मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी मौजूद हैं।

दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट बेलगावी एविएशन का है. यह टेस्टिंग और मेंटेनेंस के लिए शा-शिब एकेडमी में लाया गया था. दोनों पायलट भी बेलगावी एविएशन से ही आए थे. पायलट शनिवार को ही गुना आए थे। कैंट थाने के टीआई दिलीप राजोरिया ने बताया कि दोनों पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Related Post