एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच एक्टर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां एक फैन उनसे ‘गदर 3’ के बारे में पूछता नजर आ रहा है।

बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ का लोहा मनवाने वाले एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिनेप्रेमियों से काफी प्यार मिल रहा है। 22 साल बाद दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी को दोबारा देखकर काफी खुश हैं। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। ‘गदर 2’ ने आठवें दिन बॉक्स पर 19.5 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

gadar2 Bollywood actor Sunny Deol Amisha Patel

सनी देओल ने किया ‘गदर 3’ की ओर इशारा
इंटरनेट पर सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ‘गदर’ के ‘तारा सिंह’ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस बीच उनका एक फैन उन्हें ‘गदर 2’ की सफलता की बधाई देते और ‘गदर 3’ के बारे में पूछता नजर आ रहा है, जिसके जवाब में सनी देओल कहते हैं कि ‘गदर 3’ जल्द आएगी। एक्टर के इस जवाब ने फैंस के दिलों में ‘गदर 3’ को लेकर बेचैनी बढ़ा दी है। तारा सिंह के फैंस के सिर से अभी ‘गदर 2’ का खुमार उतरा नहीं था कि इस बीच सनी का ‘गदर 3’ की ओर इशारा करना उनके फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर रहा है।

‘गदर 2’ 300 करोड़ पार
बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा के साथ सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की ‘ओएमजी 2’ से हो रही है। हालांकि, फिल्म ने टिकट खिड़की पर अब तक 304.13 करोड़ की कमाई की है।

Related Post