रायपुर(संचार टुडे)। राधिका खेड़ा के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में भगदड़ मची हुई है। खेड़ा लगातार मीडिया से से बातचीत कर रहीं है। इस बातचीत में राधिका खेड़ा ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला सहित कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये है। राधिका ने एक बड़ा खुलासा करते हुए यह भी कहा कि जब राहुल गांधी के यात्रा के दौरान कोरबा आये थे, तब उनसे पूछा गया कि क्या वह शराब पीती हैं। और साथ ही ये भी कहा की उनका रूम दरवाजा भी बार-बार खटखटाया गया।

इसे भी पढ़ें-  काम की खबर: अब आप घर बैठे बनवा सकेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

राधिका खेड़ा ने बताया कि इस विवाद के बाद उन्हें प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ छोड़ने को कहा था। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें किसी भी तरह के डिबेट में भी शामिल होने से रोका गया। राधिका ने खुलासा किया कि अपने साथ हुई बदसलूकी के बाद उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई बड़े नेताओं को फोन लगाया लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया। कई दिनों के गुहार के बाद भी जब किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई तब उन्होंने इस्तीफे पर फैसला लिया। इससे पहले उन्होंने खुद भी मीडिया से दूरी बनाई थी।

इसे भी पढ़ें-  परिवर्तन संसार का नियम है इसलिए युवा चेहरो को एक मौका मिलना चाहिए

राधिका ने साफतौर पर कहा कि ‘उनके खिलाफ साजिश रची गई हैं। अपने साथ हुए घटनाक्रम के बाद जब उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया तब वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने उन्हें फोन किया। राधिका ने यह भी बताया की छग के पूर्व CM भूपेश बघेल ने उन्हें छत्तीसगढ़ छोड़ देने को भी कहा था। राधिका खेड़ा ने कहा कि राजीव भवन में जब उन्‍हें कमरे में बंद करके दुर्व्‍यवाहर किया गया तब कमरे में तीन सुशील आनंद शुक्‍ला, सुरेंद्र वर्मा और नितिन भंसाली मौजूद थे। खेड़ा ने कहा कि अब मुझे मीडिया के माध्‍यम से पता चला है कि वहां 5 लोगों की मौजूदगी बताई जा रही है। जो दो लोग वहां मौजूद नहीं थे फिर भी वहां उपस्थित बताया जा रहा है वे दो मुसलमान हैं। खेड़ा ने छत्‍तीसगढ़ पुलिस से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि यदि पांच लोग वहां मौजूद थे, तो उन्‍होंने मुझे कमरे में बंद क्‍यों किया था।

Related Post