फिर दहली दिल्ली
फिर दहल उठी दिल्ली! निर्मम हत्याएं हत्यारे ने लाश पर तब तक वार किया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना पंजाबी बाग के जेजे कॉलोनी मादीपुर में हुई. 1000 का कर्ज वापस मांगने गए युवक की मौत हो गई। इस घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान पश्चिम विहार निवासी मोहम्मद अब्दुल्ला के रूप में हुई है।
Read More- मातम में बदली त्योहार की खुशियां
पश्चिम विहार की पुलिस उपायुक्त विथिका वीर ने बताया कि घटना 22 दिसंबर की दोपहर की है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद उर्फ वीनू के रूप में हुई है, जो अपने भाई लोकेश उर्फ लकी के साथ जेजे कॉलोनी, मादीपुर में किराए के मकान में रहता था। विनोद काफी समय से बेरोजगार था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को विनोद का शव गद्दे पर खून से लथपथ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने सबसे पहले एफएसएल टीम के साथ मिलकर जेजे कॉलोनी और पश्चिम विहार के आसपास के इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसके साथ ही टेक्निकल मॉनिटरिंग की मदद से आरोपी की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने पश्चिम विहार और मुकुंदपुर इलाके में तलाशी शुरू की. इसी बीच मुकुंदपुर के समता विहार से अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया.
Read More- Mahadev App Scam: सौरभ चंद्राकर दुबई पुलिस की हिरासत में…
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना से एक दिन पहले विनोद उसके घर एक हजार रुपये मांगने गया था. यहां उसे अब्दुल्ला नहीं मिला, जिससे वह नाराज हो गया और उसके परिवार पर चिल्लाने लगा. जब अब्दुल्ला को पता चला कि विनोद उसके घर आया है और उस पर चिल्ला रहा है तो वह गुस्सा हो गया और बात करने विनोद के घर चला गया। यहां दोनों के बीच पैसों को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच अब्दुल्ला ने विनोद पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।