प्रदेश की समस्त मितानिन महिलाएं मेरे परिवार जैसी:  अनिला भेड़िया

डौंडी(संचार टुडे)।  छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया अपने डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी डौंडी ब्लॉक दौरे में स्वस्थ पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम को ठेठ छत्तीसगढ़िया भाषा से संबोधित करते कहा कि प्रदेश की समस्त मितानिन महिलाएं अपने कार्य क्षेत्र में पूरी निष्ठा भाव के साथ दिनरात मेहनत कर रही है वह मेरे परिवार जैसा है। शासन द्वारा मितानिनों का 2200 रु प्रोत्शाहन राशि बढ़ाया गया है वह लागू हो गया है। हितग्राहियों का पेंशन 8 महीने से रुका हुआ है वह आगामी माह से मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि गैस सिलेंडर का दाम कम करने राज्य की भूपेश बघेल सरकार कटिबद्ध है। मंत्री भेड़िया ने कहा कि डौंडी ब्लाक में जल्द से जल्द मानसिक रोग डॉक्टर का प्रबंध किया जायेगा जो पीड़ित मरीजों का स्वास्थ उपचार करेंगे। इस आदिवासी ब्लाक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जो भी समस्या आ रही है उसे पूर्ण किया जाएगा। मंत्री भेड़िया ने डौंडी ब्लाक के 417 मितानिनों व 21 प्रशिक्षको तथा 4 ब्लाक समवन्यको को अपने कर कमलों से निःशुल्क साड़ी वितरण किया। वही उपस्थित मितानिनों को राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।

All the Mitanin women of the state are like my family: Anila Bhediya
All the Mitanin women of the state are like my family: Anila Bhediya

कार्यक्रम में जिला समवन्यक संकुन दास, ब्लाक समवन्यक रेशमा खान,निर्मला शुक्ला, स्वस्थ पंचायत समवन्यक ज्ञानेश्वरी सांडिल्य द्वारा ब्लाक से 114 ग्रामो के हितग्राहियों की समस्याओं व प्राप्त 450 आवेदनों की निराकरण किये जाने की दिशा में मंत्री से चर्चा की गई एवं योजना से संबंधित मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में विकासखंड के समस्त हितग्राही,सरपंच,पंच, मितानिन व आम नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम पश्चात मंत्री का काफिला ब्लाक के ग्राम चिखली पहुँचा जहां उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पूर्व में रखी गई मांग पर पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया गया। मांग पूर्ण होने पर ग्राम चिखली वासियो ने मंत्री भेड़िया को साधुवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष भोला राम देशमुख, ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सद्स्य शब्बीर खान, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा उपाध्यक्ष पुनीत सेन, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े , जनपद पंचायत सदस्य यश राणा, टीकम नेताम,हेमवती कुलदीप, ललिता पोर्ते, निर्मला कौडो, सरपंच बूढ़ान सिंह उइके, तुलसी मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष भरत देवांगन, मोनू सिन्हा, आयान अहमद, तथा पवारा बाई कोठारी, पंच बाई साहू एवम समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Post