ग्राम पंचायत सुरडोंगर में विकास कार्य रोके जाने का आरोप निराधार, भाजपा राजनीतिकरण कर ग्रामीणों को बरगला रही: सरपंच कोमेश कोर्राम

बालोद (संचार टुडे)। जनपद पंचायत डौंडी अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरडोंगर के आश्रित ग्राम मरकाटोला गांव में विकास कार्य रोके जाने की शिकायत आरोप को ग्राम पंचायत सरपंच कोमेश कोर्राम, उपसरपंच कमलो बाई भुआर्य, ग्राम सभा अध्यक्ष पूरन सिंह मरकाम, ग्रामीण नकुल विश्वकर्मा आदि ने बेबुनियाद करार देते हुए इसे महज भाजपा का राजनीतिकरण बताया है। सुरडोंगर ग्राम सरपंच सहित ग्रामीणों ने बताया कि गांव मरकाटोला के कुछ ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुँचकर मरकाटोला में आंगनबाड़ी व मरकाटोला से सुरडोंगर पहुँच मार्ग को जानबूझकर रोके जाने की शिकायत किया गया है वह पूरी तरह से झूठा शिकायत है। क्योंकि जिस आंगनबाड़ी निर्माण कार्य व सड़क निर्माण को रोके जाने की शिकायत मरकाटोला के कुछ ग्रामीण कर रहे है वह अधूरी जानकारी की कमी व भाजपा के बहकावे में आकर किया जा रहा है। जिसकी सच्चाई बताते हुए ग्रामीणों संग सरपंच ने बताया कि मरकाटोला में 8 साल पहले से प्राईवेट भवन संस्थान है। जहां पूर्व में हल्बा सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी संचालित हो रहा था। ग्राम सभा मे इस बात को लेकर चर्चा हुई कि आंगनबाड़ी कहा बनाया जाना चाहिए जिस पर सर्व सहमति बनी कि पुराने जर्जर भवन को तोड़कर नया आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराई जाएगी। जिसे मरकाटोला के ग्रामीणों द्वारा तोड़ने की बात पर असहमति जताने व ग्राम पंचायत द्वारा तोड़े जाने की बात पर उक्त जर्जर भवन को तोड़े जाने हेतु ग्राम पंचायत में बैठक लेकर प्रस्ताव प्रक्रिया बनाई गई कि आंगनबाड़ी भवन कहां बनाया जाना है, जिसमे जर्जर भवन को तोड़ने की नियमतः प्रक्रिया चल रही है। वही दौरे दौरान मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा ग्रामीणों की मांग पर आंगनबाड़ी भवन की घोषणा बाद आंगनबाड़ी बनाये जाने की स्वीकृति मिले केवल एक महीना ही हो रहा है। जिस पर नए आंगनबाड़ी भवन बनाने की प्रक्रिया अमल में लायी जा रही है। मरकाटोला से सुरडोंगर पहुँच मार्ग निर्माण कार्य को रोक दिए जाने की शिकायत पर कहना है कि इसी वर्ष बरसात पूर्व सड़क निर्माण शुरू कराया गया है। जहा बरसात लग जाने से समस्त ग्रामवासियों द्वारा निर्णय लिया गया कि अभी बरसात का मौसम चल रहा है जिस कारण सड़क निर्माण कार्य बरसात भर बंद रखा जावे। क्योंकि बरसात में सड़क निर्माण शुरू रखे जाने से सड़क किनारे दोनों छोर पर लगे खेतो में किसानी कार्य पर बाधा पहुँचेगी तथा इस मार्ग पर किसानी कार्य के लिए चलने वाली ट्रेक्टर आदि वाहन चलने से रोड खराब हो जायेगी। जिसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य को अभी बरसात में सर्वसम्मति से बंद रखा गया है। जिसे भाजपा द्वारा ग्राम मरकाटोला के कुछ नासमझ ग्रामीणों को साथ लेकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा व सुरडोंगर ग्राम को बदनाम किया जा रहा है वह सरासर गलत है। सरपंच व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम ने कहा कि उनके चार वर्ष के सरपंची कार्यकाल में उन्होंने मरकाटोला गांव में साहू समाज भवन,यादव समाज भवन, सीसी मार्ग व अन्य विकास कार्य तहत 70 लाख रुपये का विकास कार्य करवा चुके है और आरोप लगाए जा रहे आंगनबाड़ी भवन व सीसी मार्ग के संबंध में सभी ग्रामीण वस्तुस्थिति से वाकिफ है। सरपंच कोमेश ने कहा कि इस मामले को लेकर जिस तरह से क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व भाजपा प्रत्यासी रहे होरीलाल रावटे मरकाटोला के कुछ ग्रामीणों संग शिकायत करने पहुँचना उनकी राजनीतिकरण को दर्शा रहा है। विधानसभा चुनाव नजदीक है इसलिए वह पूर्व प्रत्याशी रहे होरीलाल रावटे व अन्य भाजपा किसी भी ग्राम में अपनी राजनीति अवश्य मजबूत करें लेकिन मरकाटोला ग्राम मामले में इस तरह की राजनीतिकरण ना करें। इधर भाजपा जनों का कहना है कि मरकाटोला के ग्रामीण स्वयं ग्राम की समस्या को लेकर भाजपा नेताओं के पास पहुँचे है। किसी भी जनप्रतिनिधियों का फर्ज बनता है कि उनकी संज्ञान में आने पर ग्राम समस्याओं का निराकरण होना चाहिए। इसमें कोई राजनीतिकरण नही हो रहा है , सरपंच की नाकामी ग्रामीणों ने शिकायत कर बता दिया है।

Related Post