रायपुर(संचार टुडे)। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज में आज दिनांक 05/08/2023 को कंप्यूटर एप्लीकेशन डिपार्टमेंट में एलुमिनी टाॅक का आयोजन किया गया।
कॉलेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन डिपार्टमेंट में भूतपूर्व छात्र प्रणय जोशी को आमंत्रित किया गया । यह कार्यक्रम कंप्यूटर डिपार्टमेंट के प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था। प्रणय जोशी ने सभी छात्राओं को अपने ग्रेजुएशन के दौरान 3 वर्षों का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट में हर वर्ष हो रहे यूनिट टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा एवं प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा में अपना पूर्ण भागीदारी दें। शिक्षक द्वारा दिए जा रहे अपने कार्य को समय से पूर्ण करें असाइनमेंट को ईमानदारी से बनाए यह वार्षिक परीक्षा में बहुत उपयोगी साबित होगा। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा की तैयारी हम कैसे करें इस विषय पर विशेष रूप से प्रकाश डाला काॅलेज में अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति देंयह हमारे परिणाम को बेहतर बनाने में कारगर साबित होता है। महाविद्यालय मे हमें ।बंकमउपब के साथ-साथ हमें छवद.।बंकमउपब का भी हिस्सा बनना चाहिए यह हमारे च्मतेवदंसपजल के लिये भी आवश्यक है। मैक आपको बेहतर भविष्य बनानें के लिये कई तरह के मार्गदर्शन के साथ-साथ कई प्लेटफाॅर्म देता है, जिससे आप अपने बेहतर भविष्य निमार्ण के लिये उपयोग में ला सकतें हैं, आप भविष्य में चाहे आगे कि पढ़ाई करें नौकरी को चुने या कोई व्यापार करेें मैक हमेशा आपके साथ रहता है।
कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा, एडमिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल के मार्गदर्शन
में सम्पन्न हुआ। इस दौरन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं समस्त शिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित थे।