मुंगेली/पथरिया(संचार टुडे)। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा (ब) की सीएचओ फर्जी तरीके से बिल बना कर हॉस्पिटल फंड के पैसे को अपने जेब भरने में लगी है। आपको बता दे की हर वर्ष सब सेंटर की रख रखाओं के लिए लगभग पचास हजार रुपए आता है और अन्य कार्यक्रम के लिए भी आता है लेकिन सीएचओ फर्जी तरीके से सब पैसा निकाल कर दुरपयोग कर रही है। जिसके वजह से  आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा (ब) खंडहर में तब्दील होता नजर आ रहा है।

बदरा (ब) में सास-बहू सम्मेलन 2023 में एक ही बार हुआ
नियम के अनुसार सास बहू सम्मेलन हर वर्ष में चार बार आयोजित किया जाता है जिसमे  लोगो को जागरूक किया जाता है जैसे की  फैमली प्लानीग स्वास्थ के लिए जागरूक आदि चीजें बताई जाती है और उनके उत्साह के लिए उपहार दिया जाता है लेकिन बदरा (ब) में वर्ष 2023 में एक ही बार कार्यक्रम करवाया गया है।

अपने चहेती मितानिन के एकाउंट पर फर्जी तरीके से आठ हजार रुपए डाली है सीएचओ
बदरा (ब) सीएचओ  साफ सफाई के नाम पर अपने चहेती मितानिन के एकाउंट पर आठ हजार रुपए डाली है। जबकि ग्रामीणों के अनुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा (ब) में कोई सफाई कर्मी नही लगाई गई है, इससे साफ जाहिर होता है सीएचओ फर्जी तरीके से मितानिन के एकाउंट में डाल कर सफाई के बहाने से फंड के पैसे को अपने जेब भरने में लगे हुये है। अब देखने वाली बात यह है की इनके ऊपर क्या कार्यवाही होती है।

Related Post