बालोद (संचार टुडे)। एनटीपीसी कोरबा द्वारा आयोजित जूनियर गर्ल्स इंटर डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 – 24 में DFA बालोद जिला से सम्मिलित डौंडी के गर्ल्स क्लब की टीम प्रतियोगिता के फाईनल मैच में दुर्ग जैसी मजबूत टीम को 2-1 से पराजित कर खिताब जीत लिया ।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के रायपुर, बीजापुर, दुर्ग और बालोद जिला की टीमों ने हिस्सा लिया।यह प्रतियोगिता प्रदेश के कोरबा जिला में 3 सितंबर से आरंभ हुआ। जहां बालोद ( डौंडी ) की टीम अपने पहले मैच में बीजापुर को 3-0 से पराजित किया जिसमें शालू, शिवानी और मोक्षा ने 1-1 गोल किया ।
दूसरा मैच रायपुर के साथ खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने का भरसक प्रयास किया परंतु मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। लीग का तीसरा और अंतिम मुकाबला दुर्ग के साथ हुआ जिसमें बहुत ही रोमांचक मुकाबले में मैच ड्रा पर समाप्त हुआ, दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकीं।
इस तरह बालोद जिला फुटबाल टीम को एक भी गोल नहीं खाने का फायदा मिला और वह फाइनल में जगह सुनिश्चत कर लिया । फाईनल मैच प्रारंभ होते ही 10 मिनट के भीतर दुर्ग टीम ने पहला गोल दागकर बालोद टीम पर दबाव बना दिया। परंतु कोच और कप्तान की रणनीति से बालोद टीम ने जवाबी हमला बोला और अगले 5 मिनट बाद खिलाड़ी दीपिका के खूबसूरत पास पर मोंक्षा ने दनदनाता गोल पोस्ट मारकर अपनी टीम को बराबरी पर लाकर मैच को रोमांचक बना दिया ।
मध्यांतर मैच के 10 वे मिनट में बालोद टीम द्वारा साथी खिलाड़ी की सुन्दर पास पर खिलाड़ी मोक्षा ने एक और शानदार गोल दागकर टीम को अजेय बढ़त दिला दी l जिसके बाद विपक्षी दुर्ग टीम मैच में गोल करने का कई प्रयास किया पर डौंडी की बालिका टीम द्वारा उन्हें सफल होने नहीं दिया गया।
इस तरह फाईनल मुकाबले में बालोद जिला टीम ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया, और प्रथम प्रयास में ही फाईनल जीतने का रिकार्ड बनाया। अब इन खिलाड़ियों का चयन नेशनल टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जाएगा।
बालिकाओं की खिताबी जीत पर DFA बालोद के सेक्रेटरी त्रिनाथ नायडू , गर्ल्स फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष ममता जैन, उपाध्यक्ष हेमंत तन्ना, टीम की सभी सीनियर और जूनियर खिलाड़ी, एबी डिजाइन ग्रुप, सोनवानी सर, बालोद जिला व डौंडी नगर खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं l