Ambikapur Crime: खुद को पुलिस वाला बताकर युवक को कार में ले गया बदमाश, दूसरे ही दिन किया एक और कांड

Ambikapur crime
Ambikapur crime

Ambikapur Crime:  अंबिकापुर खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक बदमाश ने नवागढ़ निवासी एक युवक को घर से जबरन उठा लिया। फिर उसे अपनी कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा और रुपए की मांग करता रहा। इस दौरान उसने युवक का मोबाइल भी लूट लिया और रात करीब 11.30 बजे कन्या परिसर रोड में कार से उतारकर भाग गया। पीडि़त ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। हम आपको बता दें कि इस घटना के दूसरे ही दिन उसने एक ई-रिक्शा चालक को साले के साथ मिलकर बेदम पीटा था। फिर पुलिया से नीचे फेंक कर फरार हो गया था। इस मामले में वह जेल में बंद है।

Read Also-  अतिक्रमण हटाने निकले तहसीलदार को व्यापारी ने जड़ा थप्पड़… दुकान के बाहर रखे सीमेंट सीट को लेकर हुआ विवाद  

शहर के नवागढ़ निवासी मो. इम्तियाज आलम 24 नवंबर की रात को वह अपने घर में था। रात करीब 11 बजे मनोज लोहर नामक व्यक्ति अपने कार से उसके घर आया और अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर इम्तियाज को जबरन अपने कार में बैठाकर इधर-उधर घुमाता रहा और रुपए की मांग करने लगा।

Read Also-  ITI पास वालों के लिए Indian Navy में निकली नौकरी, जानें कैसे होगा चयन 

Ambikapur Crime:  रुपए नहीं देने पर मनोज ने इम्तियाज का मोबाइल लूट लिया और कन्या परिसर रोड में उसे उताकर भाग गया। वह किसी तरह घर पहुंचा और मामले की रिपोर्ट कातवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 127(2), 204, 296, 309 (4), 351 (3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Read Also-  दर्दनाक हादसा: SDM के सरकारी वाहन की टक्कर से पहली कक्षा का छात्र घायल, जांच में जुटी पुलिस 

जेल में है आरोपी
Ambikapur Crime:  आरोपी मनोज लोहार मो. इम्तियाज के साथ घटना को अंजाम देने के बाद 25 नवंबर को ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट व पुलिया के नीचे फेंक दिया था। इस दौरान इसका साला किशुन विश्वकर्मा भी साथ था। ई-रिक्शा चालक ने मामले की रिपोर्ट लखनपुर थाना में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने 26 नवंबर को आरोपी जीजा-साला को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *