Amit Shah Statement: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे। जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह बोले, पांच चरण में मोदी जी 310 को पार चुके हैं और छठे-सातवें में 400 पार करा कर मोदी जी को फिर से पीएम बनाना है। सातवें चरण वालों पर 400 पार की जिम्मेदारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह बोले कि राहुल बाबा 40 सीट के नीचे जा रहे हैं इस बार। हमारे तीन विधानसभा के प्रत्याशियों को जीता दो, यहां पर भी (हिमाचल प्रदेश) कमल के फूल की सरकार बनेगी।
एक तरफ राहुल बाबा है तो दूसरी ओर पीएम मोदी
Amit Shah Statement: राम मंदिर के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा और उनकी बहन शिमला में छुट्टी मनाने तो आते हैं, लेकिन अपने वोट बैंक की डर से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए। उनका वोटबैंक रोहिंग्या घुसपैठियां हैं, जिनसे डर के राम मंदिर कार्यक्रम में वो नहीं गए। अमित शाह ने कहा, इस चुनाव में एक ओर हर 6 महीने में छुट्टी मनाने वाले राहुल बाबा हैं और दूसरी ओर 23 साल से दीपावली की भी छुट्टी लिए बगैर सेना के जवानों के साथ सरहद पर मिठाई खाने वाले नरेंद्र मोदी जी हैं।
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल का BJP पर वार, कहा- ‘अमित शाह को बनाया जाएगा प्रधानमंत्री, योगी को हटाने की कर रहे साजिश’
राहुल बाबा ये परचून की दुकान नहीं है… 140 करोड़ लोगों का देश है- अमित शाह
Amit Shah Statement: इंडी गठबंधन पर बरसते हुए अमित शाह बोले, इनके पास प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी ही नहीं है। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? तो उन्होंने जवाब दिया कि बारी-बारी से 1-1 साल एक-एक व्यक्ति बनेगा। राहुल बाबा ये परचून की दुकान नहीं है, 140 करोड़ लोगों का देश है।
इसे भी पढ़ें- 1 घर 3 कमरे और 4 लाश… जानें क्या है ये राज
पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे- अमित शाह
Amit Shah Statement: गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता हमे डरते हैं की पीओके की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं आज देवभूमि से कहता हूं, राहुल बाबा हम भाजपा वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते। मैं डंके की चोट पर कहता हूं – पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।