मां दुर्गा विद्या मंदिर में स्कूली बच्चों द्वारा किया गया आनंद मेले का आयोजन
धरसीवां/रायपुर। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मां दुर्गा विद्या मंदिर ग्राम सांकरा में आनंद मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के हाथो से बने स्वादिष्ट व्यंजनों का माता-पिता के आलावा अन्य लोगों ने भी स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा अगर देखा जाए तो छोटे बच्चों को तो मां बाप के हाथो घर पर व्यंजनों खानें को मिलता है लेकिन आनंद मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने को मिला जिसमें नारियल के लड्डू, चना मसाला, भेल, पकोड़े,केक,आलु के फिंगर चिप्स, पकोड़े, ग़ुलाब जामुन छत्तीसगढ़ी व्यंजन चिला-फरा का लोगों ने आनंद उठाया यह आयोजन प्रतिवर्ष रखा जाता है, साथ ही साथ बच्चों को भी इस आनंद मेंले का भी जीवन में कुछ सीखने को मिलता है, इन्वेस्टमेंट प्लान कर कमाई केसे करते हैं इनको बखूबी जानने लगे यही तरीका आगे बच्चों को भविष्य पर भी निर्भर करता है।