छत्तीसगढ़ में लाल आतंक का शिकार बने बेजुबान जानवर: IED बम की चपेट में आई मादा भालू की मौत, भूख से उसके दो शावकों ने भी दम तोड़ा

CG Bear And Two Cubs Died
CG Bear And Two Cubs Died

CG Bear And Two Cubs Died: बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के ऑपरेशनों के कारण नक्सली बौखलाए हुए हैं और वे किसी भी हाल में सुरक्षा बलों पर हमला करने का मौका नहीं छोड़ना चाहते। इस कारण वे IED, टिफिन बम और स्पाइक होल जैसी कायराना हरकतों का सहारा ले रहे हैं।

CG Bear And Two Cubs Died: इस स्थिति में सुरक्षा बल भी पूरी सतर्कता के साथ लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं ताकि लाल आतंक को समाप्त किया जा सके। हालांकि, इन जालों का शिकार अक्सर ग्रामीण और जानवर भी बन रहे हैं।

Read Also-  आपसी विवाद में पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मचा हड़कंप, देखें VIDEO… 

बारसूर थाना क्षेत्र के कौशलनार के जंगल का मामला
CG Bear And Two Cubs Died:बारसूर थाना क्षेत्र के कौशलनार के जंगल से एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक मादा भालू और उसके दो शावक मृत पाए गए। खबर है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए IED लगाया था, जिसकी चपेट में आने से मादा भालू की मौत हो गई। मां की मौत के बाद उसके दो शावक भूख के कारण अपनी जान गंवा बैठे। दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने इस घटना की पुष्टि की है।

दो दिन पहले एक ग्रामीण भी IED के हमले में मारा गया
CG Bear And Two Cubs Died:यह पहली बार नहीं है, जब कौशलनार के जंगल में इस तरह की घटना हुई हो। दो दिन पहले ही इसी जंगल में एक ग्रामीण भी IED के हमले में मारा गया था। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनकी टीम घटना स्थल की जांच के लिए भेजी गई है। इस घटना के बाद बारसूर इलाके में ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गई है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *