बालोद (संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक ईकाई डौंडी द्वारा आगामी 21 अगस्त सोमवार को एकदिवसीय डौंडी महाबंद एवं रैली निकालकर मुख्य सड़क मार्ग मथाई चौक पर चक्काजाम किये जाने का ऐलान किया गया है। इस आशय का ज्ञापन आज विधिवत अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग डौंडी कार्यालय में सौपा गया है। सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सर्व आदिवासी समाज द्वारा पूर्व में प्रशासन को मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नही की गई है। जिस पर डौंडी ब्लाक के समस्त आदिवासी, मूलनिवासियों द्वारा ब्लाक में चल रहे भ्र्ष्टाचार, स्थानीय मुद्दे, स्वास्थ्य, शिक्षा,कृषि एवं संवैधानिक अधिकारो के संदर्भ को लेकर 21 अगस्त सोमवार को एक दिवसीय महाबंद,रैली व चक्काजाम सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष मोहन सिंह हिडको के नेतृत्व में डौंडी ब्लाक के समस्त आदिवासियों द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है।