बालोद (संचार टुडे)। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देश पर थाना अर्जुन्दा प्रभारी द्वारा टीम गठित कर थाना अर्जुन्दा क्षेत्र में अवैध कारोबारी पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम लासाटोला, थाना अर्जुन्दा निवासी सेवक राम साहू पिता धनसाय साहू, उम्र 48 साल को 18 पौवा देशी प्लेन शराब शीलबंद कुल जुमला 3.240 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 1440 रूपये व बिक्री रकम 300 रूपये जुमला कीमती 1740 रूपये को अवैध रूप से बिक्री करते पकडे जाने पर धारा 34(1)ख आब. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
Read More- महंगाई से मिली राहत, 10 रु. किलो में बिका ये…
ग्राम डुण्डेरा निवासी ज्ञानचंद पिता तिलक राम जाति हल्बा उम्र 45 साल के द्वारा ग्राम ग्राम डुण्डेरा सायकल स्टोर के पास रूपया पैसों का हार जीत का दांव लगाकर सटटा पटटी नामक जुआ खिला रहा है कि सूचना तस्दीक पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद कागज जिसमें रूपया पैसों का अंक लिखा हुआ है सटटा पर्ची,एक डाट पेन,सटटा पटटी जुआ का नगदी रकम 820 रूू. जप्त किया गया।
आरोपी ज्ञानचंद द्वारा धारा 6 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 02/09/23 के 16.00 बजे विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
इसी प्रकार अवैध शराब परिहन पर नकेल कसते हुए मुखबीर की सूचना पर दिनांक 02.09.2023 को ग्राम गब्द निवासी लालचंद पिता राम रावटे उम्र 22 साल साकिन गब्दी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद, डिकेश पिता मनेश नायक उम्र 26 साल साकिन गब्दी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद के द्वारा अवैध रूप से अधिक मात्रा में देशी प्लेन शराब परिवहन कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से कुल 35 नग पौवा देशी प्लेन शराब सीलबंद हालत में प्रत्येक पौवा मे 180 एम.एल. कुल जुमला देशी प्लेन शराब 6.300 बल्क लीटर ,प्रत्येक पौवा कीमती 80 रू0 जुमला कीमती 2800 रूपये मिला एवं लालचंद के पास से मो.सा. हीरो होण्डा स्प्लेण्डर क्रमांक CG 04 LN 5487 कीमती 15000 रूू जुमला कीमती 17800 रू को तलाशी उपरांत बरामद किये जिसे मौके पर जप्ती कार्यवाही की गई है। आरोपी लालचंद, डिकेश के द्वारा धारा-34(2) आब.एक्ट का घटित करना पाये जाने से दिनांक 02.09.2023 के 18/10, 18/20 बजे गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
Read More- हड़ताल में गए कबीरधाम जिले के 161 स्वास्थ्य अमला सेवा से बर्खास्त, देखें सूची
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि आत्माराम धनेलिया, प्र0आर0 234 अनंत राम सोनी, प्र0आर0 845 गोपाल रजक आर0 1943, त्रवेश सिन्हा व आर0क्र0 1948 बनवाली साहु व आर 209 बलदेव महावीर का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।