Asaduddin Owaisi News: संसद में ओवैसी ने लगाया जय फिलिस्तीन का नारा, विरोध में उतरे भाजपा सांसद

Asaduddin Owaisi sanchartoday.com
Asaduddin Owaisi sanchartoday.com

Asaduddin Owaisi News:  देश की  18वीं लोकसभा के लिए आज सदन में सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिस्मिलाह कहते हुए अपनी शपथ की शुरुवात की और अंत में जो उन्होंने कहा उससे एक बार फिर सदन में विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी है।

इसे भी पढ़ें-  चांदी के साथ-साथ सोना भी हुआ सस्ता, जानिए आज का ताजा भाव

Asaduddin Owaisi News:  दरअसल, ओवैसी ने शपथ ग्रहण ख़त्म करते हुए जय भीम और जय तेलंगाना के साथ जय फिलिस्तीन का भी नारा लगाया। इसके बाद सदन में माहौल गरमा गया और बीजेपी सांसदों ने जमकर इसका विरोध किया।

इसे भी पढ़ें-  बेहद सस्ते दामों में आटा बेच रही मोदी सरकार…

Asaduddin Owaisi News:  बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने ओवैसी के इस नारे का विरोध किया। साथ ही इसे रिकॉर्ड से हटाने की मांग भी की है, इस बारे में ओवैसी ने कहा कि वो (जी किशन रेड्डी) विरोध करते हैं, उनका ये काम है। हमने जो कहना था वो कह दिया है। हम उन्हें खुश करने के लिए कुछ क्यों कहेंगे?

इसे भी पढ़ें-  CMO-इंजीनियर सहित 5 अधिकारी सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला

वहीं, बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने कहा कि इस देश की संसद में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन का जो नारा लगाया गया, वो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि वह (ओवैसी) एक तरफ संविधान की बात करते हैं, दूसरी तरफ संविधान के खिलाफ नारेबाजी करना। साथ ही भारत में रहकर फिलिस्तीन का गाना गाना, पूरी तरह से गलत है। ऐसी घटनाओं से इन लोगों का असली चेहरा सामने आता है। ये लोग हर दिन हर विषय पर ऐसी हरकत करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जनता से अनुरोध करूंगा कि वह लोकसभा में ऐसे नारे लगाने वालों को पहचाने।

Related Post