करोड़ों का डामरीकरण सड़क जगह-जगह से उखड़ा, अधिकारी सुस्त ठेकेदार चुस्त

करोड़ों का डामरीकरण सड़क जगह-जगह से उखड़ा, अधिकारी सुस्त ठेकेदार चुस्त

 

 

डौंडी(संचार टुडे)। करोड़ों की लागत से बनाई जा रही लिम्हाटोला से आमाडुला पहुँच मार्ग का डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य मार्ग के आधे से ज्यादा दूरी तक पूर्ण हो चुका है, लेकिन बनने के बाद यह सड़क अब जगह जगह से उखड़ गया है जबकि इसका निर्माण हुए महज साल भर ही हुआ है।इससे पूर्व जब यह सड़क गुणवत्ताहीन बन रही थी तब इसका समाचार प्रकाशन कर इस ओर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया गया। जिसके बाद पीडब्ल्यू विभाग बालोद के ई द्वारा उक्त सड़क मार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे थे जहां उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने आदेशित किया था। जिसके बाद अधिकारी द्वारा इस सड़क मार्ग में और कोई निरीक्षण करने पहुँचे ही नही है।

Read More- महात्मा गांधी के कारण पकड़ा गया यौन अपराधी, जानें पूरा मामला

जिसके चलते ठेकेदार द्वारा इस डामरीकरण सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन कार्य बदस्तूर जारी रखा गया है।वर्तमान में लिम्हाटोला से ख़ुर्शीटिकुल आगे करीब 10 किमी तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है जो कि अभी से सड़क का डामर जगह जगह से उखड़ गया है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता का पोल स्वतः खोल रहा है। ग्रामपंचायत सुरडोंगर के आवासपारा मुख्यमार्ग किनारे में निवासरत ग्रामीण पंच महिला गंगाबाई व अन्य महिला पुरुष ने बताया कि ठेकेदार ने गिट्टी सहित अन्य मटेरियल थूक पालिस कि तरह लगाया है,नाली भी ढंग से नही बनाया गया है। साल भर नही हुआ और सड़क कई जगह से उखड़ गया है।

Read More- फिर बदलेगा मौसम का मिजाज…! इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

ग्रामीणों ने सड़क फिर से बनाने की मांग की है। गौरतलब है कि तीन माह पूर्व ख़ुर्शीटिकुल से ग्राम चिहरो तक का सड़क मार्ग एक साईड दो लेयर व एक साईड एक लेयर डामरीकृत सड़क निर्णाण कार्य हुआ था वह भी बनते बनते उखड़कर बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे उक्त निर्माण कार्य को देखते हुए बालोद ई के संज्ञान में आने पर उन्होंने उक्त सड़क मार्ग करीब 5 किमी को ठेकेदार द्वारा फिर से उखाड़कर बनाये जाने की जानकारी दी गई थी,मगर उक्त स्थल की जर्जर सड़क की स्तिथि तीन माह बाद भी जस का तस है।

Read More- पीएम किसान सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

वही अब ग्राम सुरडोंगर आवासपारा पूर्णतः सड़क निर्माण मार्ग साल भर में ही जर्जर हो गया है। प्रश्न यह उठ रहा कि क्या विभागीय अधिकारी द्वारा इस घटिया निर्माण की समस्त स्थलों के डामर को उखाड़कर फिर से बनाने का निर्देश ठेकेदार को जारी किया जायेगा। या फिर नियमतः ठेकेदार पर कोई ठोस कार्यवाही की जावेगी। साथ ही संबंधित इंजीनियर पर भी कोई एक्शन लिया जाएगा।

Related Post