Atmanand School Admission 2025: आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल से आवेदन शुरू..

Atmanand School Admission 2025
Atmanand School Admission 2025

Atmanand School Admission 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ होगी। आवेदन के बाद लॉटरी व सीट आवंटन की प्रक्रिया 6 से 10 मई तक होगी। जिले में अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के कुल 13 स्वामी आत्मानंद स्कूल हैं।

Read Also-  1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये नियम! गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, LPG, बैंकिंग, UPI और टैक्स से जुड़े नियमों में डालें नजर


जिले में 13 आत्मानंद स्कूल संचालित
आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला दिलाने के लिए पालकों को समय सारिणी जारी होने का इंतजार था। सत्र 2025-26 में छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए सेजेस पोर्टल 10 अप्रैल से प्रारंभ किया जाएगा। एडमिशन प्रक्रिया के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। 5 मई तक आवेदन लिया जाएंगे। प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। एक विद्यार्थी एक स्कूल के लिए ही आवेदन कर सकेगा। बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को रिक्त सीटों के 25 प्रतिशत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया जाएगा।

Read Also-  CG NEWS: माशिमं ने बोर्ड परीक्षा में पास करने वाले फर्जी कॉल के प्रति छात्रों और अभिभावकों को चेताया

इतनी होनी चाहिए आयु
Atmanand School Admission 2025:  पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। कुल रिक्त सीटों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का चयन भी लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा। कम्प्यूटर के माध्यम से चयन किया जाएगा। रिक्त सीटों पर अधिक संख्या में आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से ही चयन किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों में विद्यालय के क्षमता के अनुसार छात्रों को प्रवेश दिया जा सकेगा। विद्यालयों में प्रवेश कक्षा 6 वीं से कक्षा 9वीं में प्रवेश सोसाइटी के निर्णय के अनुसार लिए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने बताया किस्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। 10 अप्रैल से आवेदन लिए जाएंगे।

Read Also- Viral Girl Monalisa को फिल्म का ऑफर देने वाला डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, लगा दुष्कर्म का आरोप

अंग्रेजी मीडियम के लिए उत्साह
Atmanand School Admission 2025:  स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम में छात्रों को पढ़ाने के लिए पालक ज्यादा रुचि दिखाते हैं। इस कारण पहली कक्षा में एडमिशन के लिए लॉटरी भी निकालनी पड़ती है। अंग्रेजी मीडियम स्कूलोंमें सीट की संख्या लिमिट है। आत्मानंद स्कूलों में सबसे ज्यादा छात्र 9 वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं। 9 वीं कक्षा में 1492 और 10 वीं में 1225 छात्र हैं। जिले में 13 स्कूलों में पहली से 10 वीं तक 4994 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा छात्र सेजेस महासमुंद में 659 हैं। दूसरे क्रम में सांकरा में सबसे ज्यादा 570 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। तीसरे क्रम में कोमाखान में 500 कुल छात्र हैं।

Read Also-   पेंड्रा सड़क हादसा: मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा
अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पहली में प्रवेश के लिए छात्र की आयु 31 मई 2025 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए। प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीटों में 50% छात्राओं का चयन किया जाएगा। बालिकाओं की संख्या कम होने पर बालकों का चयन किया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *