डौंडी(संचार टुडे)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित आयुष्मान भवः स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के 250 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ जांच कराया। उक्त शिविर में बालोद जिला के डॉक्टर टीम डॉक्टर रविशंकर बघेल मेडिसीन विशेषज्ञ, डॉक्टर मेघा झा शिशुरोग विशेषज्ञ,डॉक्टर आरआर मांडेल अस्थिरोग विशेषज्ञ,डॉक्टर ए के मिश्रा नेत्ररोग विशेषज्ञ द्वारा उक्त शिविर में आये हुए समस्त मरीजों की जांच की गई।
उक्त रक्तचाप के 8 मरीज,मुख स्वास्थ्य से 51मरीज बेस्ट कैंसर, गर्भवती महिलाएं 71, नेत्र संबंधित 8 मरीज, अस्थि 4, शिशुरोग से संबंधित 35 मरीज के साथ ही अन्य सामान्य मरीजों की जांच की गई तथा उपचार किया गया।