सुरडोंगर में जल जीवन मिशन के कार्य में गुणवत्ता नहीं, एक माह पूर्व बनी टंकी में हो रहा सीपेज

गोरेलाल सोनी की खबर

 

डौंडी। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से जल पहुंचने के लिए केंद्र सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते केंद्र सरकार की इस योजना पर पलीता लग रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। एक और जहां कई गांव में पाइप लाइन का विस्तार अधूरा है तो कई गांव में पानी टंकी का निर्माण किया गया है लेकिन गुणवत्ताहीन काम होने के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। कहीं पानी टंकी में सिपेज हो रहा है तो कहीं पाईप बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे को नहीं भरा गया है। कई गांवों में टंकी निर्माण पूर्ण तो हो गया है तो कही निर्माण कार्य जारी है।

 

Read Also-   स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज, IIT के वार्षिक उत्‍सव में की थी अश्लील और आपत्तिजनक बातें

 

Balod Latest News: आदिवासी विकासखंड डौंडी के ग्राम पंचायत में पानी टंकी निर्माण का प्लेटफार्म इतनी गुणवत्ताहीन बनाया गया है। जिससे हालात ऐसे है कि टंकी सीपेज हो रहा है, ऐसे में कभी भी भरभरा कर गिरने की आशंका है। ग्राम पंचायत सुरडोंगर में जल जीवन मिशन योजना तहत ठेकेदार ने एक माह पूर्व पानी टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया है, लेकिन उस पानी टंकी से सीपेज होने लगा।

 

Read Also-   बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ कांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारी दिलीप मिरी गिरफ्तार

 

Balod Latest News: ग्रामीणों की शिकायत के बाद ठेकेदार ने पुनः टंकी ऊपर प्लास्टर कर अनियमितता को छुपाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे असफल रहे, अब भी टंकी से पानी का सीपेज हो रहा है। सुरडोंगर के ग्रामीणों और पंचों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य का सूचना बोर्ड लगाया ही नहीं गया है। टंकी निर्माण का पूरा प्लेटफार्म घटिया स्तर से बनाया है, सरिया डालने से लेकर ढलाई निर्माण में सीमेंट कांक्रीट तथा पाइप लाइन विस्तार तक सभी सामाग्री स्तरहीन लगाया गया है। संबंधित इंजीनियर की भूमिका और स्तरहीन पानी टंकी निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए।

 

Read Also-  सीजीपीएससी घोटाला मामले में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और एसके गोयल को 7 दिन की सीबीआई रिमांड

 

“जनपद पंचायत डौंडी अध्यक्ष बसंती दुग्गा ने कहा कि, ग्रामों में बनाई गई निम्न स्तर पानी टंकी निर्माण की निश्चित रूप से जांच होनी चाहिए”

 

Balod Latest News: पीएचई विभाग के एसडीओ नितिन ठाकुर ने कहा कि, टंकी निर्माण का मूल्यांकन, सत्यापन नहीं हुआ है, सीपेज रिपेयरिंग से ठीक होगा

Related Post