डौंडी(संचार टुडे)। पुलिस अधीक्षक डॉ जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देषन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिष राठौर के मार्गदर्षन पर व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा कर्ण कुमार उके के पर्यवेक्षण में जिले में फैल रहे अवैध जुआ ,सटटा ,शराब पर त्वरित कार्यवाही हेतु विषेश टीम तैयार किया गया। जिस पर साइबर सेल बालोद एवं राजहरा की टीम द्वारा थाना राजहरा क्षेत्र में एंबुस लगाकर संसूचना के माध्यम से थाना राजहरा क्षेत्र के ग्राम कारूटोला के पास आरोपी तरूण गनीर पिता सुरेष गनीर उम्र 24 वर्ष पता -पटेल कालोनी वार्ड क्र 03 दल्लीराजहरा को अवैध रूप से देषी प्लेन पौव्वा 150 नग विदेषी जम्मू मदिरा 50 नग कुल 200 नग दो बडे नीले कलर का राजश्री बैग में ले जा रहा था जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध क्र – 211/2023 धारा -34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी के कब्जे से 200 नग देषी/विदेषी मदिरा पौव्वा कुल 36000 बल्क लीटर किमती 18000 रूपये कुल जुमला किमती को जप्त किया गया है।
प्रकरण 2. दीपक गुप्ता पिता छोटेलाल गुप्ता उम्र 48 वर्ष पता वार्ड 21 शास्त्री नगर गुरूद्वारा पीछे दल्लीराजहरा के द्वारा आम जगह मानपुर चौक तिराहा पर सटटा पटटी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से अंको को लिखा सटटा पटटी, डाट पेन नगदी रकम 2500 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध क्र -212/2023 धारा -4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण थाना राजहरा उनि डोमन लाल साहू सायबर सेल से सउनि धरम भूआर्य ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक पिपेष्वर बंजारे, आरक्षक भुनेष्वर यादव , आरक्षक रवि यादव , आरक्षक अजय माहला की सराहनीय भूमिका रही ।