Balodabazar violence: बलौदाबाजार जिले में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी की घटना में मुख्य आरोपी बनाए गए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत अर्जी पर आज छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस एनके व्यास की सिंगल बेंच ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले का फैसला सुरक्षित रख लिया है।
Read Also- CG BREAKING: IPS जीपी सिंह हुए बहाल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
Balodabazar violence: मामले में आरोप है कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने अपने समर्थकों को उकसाया, जिसके बाद हिंसा और दंगा भड़का। इसके अलावा, उनके खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। बलौदाबाजार पुलिस ने इस मामले में 449 पेज का विस्तृत अभियोग पत्र तैयार किया था, जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
Read Also- CG NEWS: छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण नियमों में किया बदलाव
Balodabazar violence: उल्लेखनीय है कि इस मामले में देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को भिलाई स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उन्हें दंगे और हिंसा फैलाने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट का फैसला सुरक्षित रख लिया गया है, और सभी की नजरें इस फैसले पर टिकी हुई हैं।