Balodabazar violence case: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े हाई प्रोफाइल मामले में अब चंद्रशेखर आजाद रावण ने भी एंट्री कर दी है। बलौदाबाजार कांड के बाद पुलिस की धर पकड़ कार्यवाही तेज हुई है। वही इस दौरान पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के साथ-साथ उनकी सार्वजनिक रूप से बर्बरता पूर्वक पिटाई करने के भी कुछ वीडियो सामने आए हैं। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की है।
Balodabazar violence case: आजाद ने कहा सरकार उपद्रवियों पर कार्यवाही के बहाने समाज के निर्दोष लोगों को अमानवीय तरीके से पीट रही। बीजेपी सरकार के निर्देश पर पुलिस गुंडों की तरह कार्य कर रही, समाजिक कार्यकर्ताओं पर जबरन फर्जी FIR दर्ज कर रही उन्हें हिरासत में ले रही।
इसे भी पढ़ें- सतनामी समाज के समर्थन में उतरे अमित जोगी, एक जुलाई से बलौदाबाजार में आमरण अनशन की दी चेतावनी
Balodabazar violence case: आजाद ने भाजपा की सरकार को घेरे में लेते कहा है की सरकार जानबूझकर सतनामी समाज के लोगों में दहशद का माहौल पैदा कर रही है।
आजाद ने कहा पहले सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को तोड़ा जाता है, फिर महीनेभर बाद भी भाजपा की सरकार और प्रशासन इतने बड़े मामले में निरंकुश बनी रहती है। समाज में आक्रोश था, इसी आक्रोश का लाभ कुछ राजनैतिक दंगाइयों ने उठाया। सतनामी समाज के शांति पूर्ण महाआंदोलन के बीच गुंडों को भेजकर संविधान प्रिय समाज को बदनाम करने की साजिश की गई। भाजपा सरकार की इंटेलीजेंस फेलियर के चलते इतना बड़ा कांड हो गया। क्या इसके लिए भी समाज जिम्मेदार है?
इसे भी पढ़ें – रायपुर में पानी के लिए मचा हाहाकार, फेल हुई निगम की अमृत मिशन योजना
चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा की विष्णुदेव सरकार को चेताया कि समाज के निर्दोष लोगो को पीटकर समाज में दहशद का माहौल पैदा न करे। इसके साथ ही उन्होंने जल्द रायपुर आने व पीड़ित लोगों से मुलाकात करने की बात कही है।